
बिहार डेस्कः बिहार शरीफ, दुनिया मे शिक्षा का अलख जगाने बाले नालंदा जिला माउंटेन मैन दशरथ मांझी के नाम से दुनिया में अपने काम का लोहा मनवाने वाले के नाम पर निःशुल्क शिक्षा केन्द्र मुख्यालय पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से)पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह जिला प्रभारी ने कहा कि नालंदा जिले के चंडी प्रखंड जैतीपुर गाँव मे दसरथ मांझी मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले दलित,महा दलित एवम पसमांदा मुसलमान बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य शिक्षक पिंटू भारती द्वारा अनवरत किया जा रहा है। हम(से)पार्टी के जिला अध्यक्ष विश्वजीत पासवान ने कहा कि पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी शिक्षा संस्थान के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे एवम जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
