जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह और महागठबंधन के आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन से है। इस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। माना जा रहा है कि कन्हैया के नामांकन में कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
नामांकन दाखिल करने जाते कन्हैया
इनमें गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी, जेएनयू से लापता छात्र नजीब की मां फ़ातिमा नफ़ीस, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद, गुरमेहर कौर, फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के अलावा देश के कई अन्य बुद्धिजीवी और एक्टिविस्ट भी साथ रह सकते हैं। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी मौजूद रह सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।