
बिहार ब्रेकिंग-धीरज कुमार झा

राजधानी के जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थिति सभा कक्ष में प्लास्टिक कैरीबैग के उपयोग पर पुर्णतः प्रतिबंध से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी रवि कुमार ने सभी पदाधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों को बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के माध्यम से सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत की परिसीमा के भीतर प्लास्टिक कैरी बैग का निर्माण, आयात भंडारण, वितरण, विक्रय, परिवहन एवं उपयोग पर दिनांक-23-12-2018 से पूर्णतः प्रतिबंध है।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर दंडाधिकारी पटना को निर्देश दिया कि प्लास्टिक कैरी बैग के आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्रय, परिवहन एवं उपयोग करने वाले इकाईयों की जाँच एवं छापामारी करने हेतु स्पेशल टीम गठित कर पुनः छापामारी अभियान फिर से चलायें। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी /गैर सरकारी स्कूलों में प्लास्टिक कैरीबैग के प्रतिबंध के संबंध में बच्चो के बीच जागरूकता पैदा करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पटना को निर्देश दिया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्लास्टिक कैरीबैग के निर्माण एवं भण्डारण करने वाले एजेंसियों को थाना के माध्यम से नोटिस निर्गत किया जाय।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्लास्टिक कैरीबैग के स्थान पर वैकल्पिक साधन के रूप में कपड़े/कागज के थैले के उपयोग हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पटना, नगर निकाय के सभी पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आमजन के लिए प्लास्टिक थैली पर लगे प्रतिबंध से सम्बंधित पहलुओं के बारे में प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले से सभी स्कूल, कॉलेजों, सब्जीमंडी, सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, धर्मस्थलों, नदीघाटों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पोस्टर, बैनर, रेडियो जिंगल, दीवाल लेखन एवं पेटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी उपयुक्त निर्देशों के उल्लंघन होने पर दंडात्मक प्रावधान के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, सिटी मैजिस्टेट एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि प्लास्टिक कैरी बैग का निर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय की जाँच कर जब्त करते हुए जुर्माना की राशि वसूल की जाय। और इसका अनुपालन सख्ती से किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम शिला ईरानी, समाहर्त्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी सुभाष नारायण, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम एवं सभी समंबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।