
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के रघुनंदनपुर गांव में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में एनडीए के उम्मीदवार सह केंदीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे। सम्मेलन में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरा और एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की बात कही। सम्मलेन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय को अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि बताया। उन्होंने कहा कि मेरा जन्म बेगूसराय में होने के साथ साथ शिक्षा दीक्षा भी यहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि हरेक लोकसभा स्तर पर उम्मीदवार का चेहरा अलग भले दिख रहा है लेकिन सभी 543 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार एक ही है और वो उम्मीदवार हैं, नरेंद्र मोदी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप 29 अप्रैल तक गिरिराज बन जाएं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि जिस राज्य में नीतीश, रामविलास और सुशील मोदी जैसे कद्दावर नेताओं की तिकड़ी हो वहां भला हमे कौन टक्कर दे सकता है। इस राज्य में हम चालीस के चालीस सीट जीतेंगे।
उन्होंने आगे विरोधियों पर हमला बोला और कहा कि यहां हमारी लड़ाई किसी उम्मीदवार से है ही नहीं, यह लड़ाई है विकृत राष्ट्रवाद एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवादियों के बीच की है। मैं बेगूसराय की धरती को एक बार फिर से रक्तरंजित नहीं होने दूंगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, लोजपा नेता चंदन प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, ललन कुंवर, भाजपा क्रीड़ामंच के कुंदन कुमार, बछवाड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक और तेघड़ा के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।