
बिहार ब्रेकिंग

राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने फिर से आरजेडी के बड़े नेताओं पर उनकी बातों को अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लालू यादव के नहीं होने से वह सभी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए छात्र आरजेडी के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। और कहा, ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं’।
तेजप्रताप यादव ने ट्विट कर कहा है कि वह छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं, उन्होंने उनकी बातों को अनदेखी करने के लिए आरजेडी के बड़े नेताओं को कहा है कि ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।’ दरअसल, तेजप्रताप यादव शिवहर और जहानाबाद से उनके पसंद का कैंडिडेट उतारने की मांग की है। शिवहर से अंगेश सिंह को और जहानाबाद से चंद्रप्रकाश का नाम आगे बढ़ाया है। इसे लेकर उन्होंने भरोसा जताया था कि उनकी बात तेजस्वी यादव और पार्टी फोरम सुनेंगे। लेकिन उनकी बातों को अनदेखी की गई।