
बिहार ब्रेकिंग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड महागठबंधन में तमाम विविधताओं को दूर करते हुए आखिरकार सभी दलों के नेता एकजुट दिखे और उन्होंने घोषणा किया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी जाएगी और विधानसभा चुनाव जेएमएम के। हालांकि सीट बंटवारे पर किसी ने भी अपना मुंह नहीं खोला। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा होली के बाद की जाएगी। शनिवार को हेमंत सोरेन और बाबू लाल मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग अलग मुलाकात की। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, प्रभारी आरपीएन सिंह भी इन नेताओं के साथ शनिवार को सुबह से शाम तक बैठकें करते रहे।
शनिवार सुबह राहुल गांधी से मुलाकात के। याद हेमंत सोरेन ने घोषणा किया कि सारी बाते हो गई हैं अब होली के बाद घोषणा भी किया जाएगा। उसके बाद बाबू लाल मरांडी राहुल गांधी से मिले और बिना कुछ बोले निकल लिए। फिर शनिवार देर रात सभी दलों ने एक साथ बैठक की और उसके। याद घोषणा की गई कि सारी बातें साफ है और लोकसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ी जाएंगी जबकि विधानसभा चुनाव जेएमएम के। वामदल के साथ सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि उसे भी एक सीट दी जा सकती है। वहीं झारखंड सीपीआई ने कहा है कि उन्हें अगर हजारीबाग सीट नहीं मिली तो वह हजारीबाग समेत अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे