बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुजफ्फरपुर जेल अधीक्षक से मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट मांगी है. यह माना जा रहा है कि ब्रजेश को कोई घातक बीमारी नहीं है, जिसका इलाज जेल में नहीं हो सकता. सीबीआई उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में दिख रही है. ब्रजेश की कॉल डिटेल से लेकर समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों की गहन छानबीन की जा रही है. कॉल डिटेल में पटना के ही कई रसूखदार लोगों के नंबर मिले हैं. इन पर कब और कैसे सीबीआई हाथ डालेगी, इसकी तैयारी की जा रही है.शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बालिका गृह यौन शोषण कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट में ब्लड प्रेशर और शूगर लेवल बढ़ा हुआ मिला है. ब्रजेश ने डॉक्टरों से कहा कि कमर में दर्द और पैर में झुनझुनी बनी रहती है. इसको लेकर पिछले दिनों एसकेएमसीएच में उनकी एमआरआइ भी करायी गयी थी. डॉक्टरों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ से जांच कराने की बात कही. सीएस को सौंपी रिपोर्ट में बेहतर इलाज के लिए रेफर और गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं किया गया है. रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य को सामान्य बताया है.