
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म कारवां बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इरफान की कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी के पता चलने के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ इरफार खान के लंदन में इलाज कराने के दौरान रिलीज हुई थी। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ तो तब से लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहै थे। फिल्म की स्टोरी को लोग देखना चाहते थे क्योंकि ये स्टोरी का एंगल काफी अलग था। फिल्म कारवां एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें की कहानी एक बेहद खास मैसेज भी देती है। फिल्म में कहा ये संदेश दिया गया है कि मंजिल से ज्यादा सफर मायने रखता है। फिल्म में दो दोस्तों का बंगलूरू से कोच्चि तक का सफर दिखाया गया है। इनमें से एक है अविनाश, जिसका किरदार दलकर सलमान ने निभाया है और दूसरा है शौकत, जिसके किरदार में हैं इरफान खान. दोनों को रास्ते में मिलती है टीनएजर मिथिला। ये फिल्म तीन ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं। मगर तीनों एक रोड ट्रिप पर साथ हैं। फिल्म में कृति खरबंदा और अमाला अकिनेनी भी सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म की कहानी अविनाश (दुलकर सलमान ) को आई एक फ़ोन कॉल से शुरू होती है , जहां उसे बताया जाता है कि उसके पिताजी की डेथ हो गई है। और कोरियर कंपनी की तरफ से किसी और की डेड बॉडी अविनाश को दे दी जाती है। फिर वह अपने पिता की डेड बॉडी की तलाश में अपने दोस्त शौकत (इरफ़ान) के साथ निकल पड़ता है, फिर इस कारवां में तान्या (मिथिला पालकर) की एंट्री होती है, यात्रा कई जगहों से गुजरते हुए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आगे बढ़ती है, अब क्या अविनाश को सही बॉडी मिल पाती है, कहानी में आगे क्या होता है, और इस तरह पूरी यात्रा के दौरान अविनाश, तान्या और शौकत के रिश्तों का ताना-बाना बुना जाता है, ये सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
