
बिहार डेस्कः बेखौफ अपराधियों ने नालंदा के इस्लामपुर में प्रखंड प्रमुख के पति को गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के लिए गए यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और उन्हें पांच गोलियां मारी जिनमें से तीन गोलियां यादव को लगी.फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में मिथलेश यादव को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटते हुए अपराधियों की पहचान करने में लगी है.बताया जाता है कि प्रखंड प्रमुख पति मिथलेश यादव प्रतिदिन की तरह आज भी अपनी बाइक से मार्निंग वॉक पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर निकले ही थे कि रास्ते मे पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उनको निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. घटना का कारण प्रखंड प्रमुख पद के लिए चल रहा गतिरोध बताया जा रहा है. फिलहाल इस्लामपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
