
आराः गुरुवार को आरा के वीर कुंवर सिंह विवि में चल रही सीनेट की बैठक में छात्र संगठनों ने जमकर विरोध किया है। इस दौरान छात्र नेता जमकर हंगामा कर बैठक को बाधित करने का प्रयास किया । बैठक के दौरान AISA और ABVP के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय का मेन गेट को तोड़ते हुए कई छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रेवश कर जमकर नारेबाजी की। ऐसे में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ले उनपर लाठीचार्ज कर दी। जानकारी के अनुसार सर्वदलीय छात्र नेताओं ने पहले से ही सीनेट की बैठक का विरोध करने की योजना बनाई थी। सुबह से ही हंगामा किया जा रहा था। एहतियातन विवि परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ लगातार कुलपति, रजिस्टार और डीएसडब्ल्यू से मिलकर छात्रहित की मांगों को रख रहे थे। फिलहाल मौके पर नवादा थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं।
