
बिहार ब्रेकिंग

पुलवामा हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की उठती मांग के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की एवं जैश के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना के 10 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट इलाके में स्थित आतंकियों के कई कैम्प और लांच पैड पर 1000 किलो के बम गिराए। इन हवाई हमलों से पाकिस्तान स्थित आतंकी कैम्पों को भारी नुकसान हुई है। यह कार्रवाई मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे की गई। भारतीय सेना के तरफ से आशंका जताई जा रही है कि करीब 2 से 300 आतंकी भी मारे गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान में भारत की कार्रवाई को स्वीकार लर लिया है। हालांकि उन्होंने वहां किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं होने की बात कही है लेकिन नुकसान की बात नहीं कुबूल किया है।