
बिहार ब्रेकिंग

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त रवैये के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मची हुई है। पाकिस्तान पल पल इस डर के साये में है कि पता नहीं कब भारतीय सेना पाकिस्तान पर हमला बोल दे। इसी बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो पाकिस्तान परमाणु बम का उपयोग कर सकती है। इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान के तरफ से परमाणु बम के हमले की बात को नकारते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान भारत के ऊपर एक परमाणु बम चलाती है तो भारत 20 परमाणु बम चला कर पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देगी। अगर पाकिस्तान को भारत के 20 परमाणु बम से बचना है तो पहले उसके उर एकसाथ 50 परमाणु बम से हमला करना होगा। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से भी सवाल किया कि क्या आप तैयार है कि भारत पर 50 परमाणु बम से हमला कर सकें?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनातनी चल रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से ‘‘शांति लाने को एक मौका देने’’ की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वह अपनी जुबान पर ‘‘कायम’’ रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ‘‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’’ उपलब्ध कराता है तो इस पर ‘‘तत्काल’’ कार्रवाई की जाएगी।