
पटना: राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। बिजली की पांच दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान 2018-2019 की दर पर ही करना होगा। ये जानकारी बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष एस के नेगी ने पीसी कर दी। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के पुनर्गठन के बाद बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी और साउथ बिहार कंपनी की ओर से दी गयी सूचनाओं के बाद आम उपभोक्ताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।

अपार्टमेंट में रहने वाले के लिए नई दर
नेगी ने बताया कि आयोग ने अपार्टमेंट में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए नई दर लागू की है। इसके तहत उन्हें 7 रु. 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होग। जबकि हर घर नल योजना के तहत 40 रु. एचपी और 6 रु. 75 पैसे एनर्जी चार्ज लिए जाएंगे। इसमें केवल 75 पैसे एनर्जी चार्ज ही उपभोक्ताओं को देना होगा। शेष राशि राज्य सरकार भुगतान करेगी।