
बिहार ब्रेकिंग

उत्तरप्रदेश के भदोही में एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमे करीब 14 लोग की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। मामला है भदोही जिले के चौरी थानाक्षेत्र के रोहता बाजार की जहां एक दुकान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना इतना तेज था कि आसपास के तीन मकान भी ढह गए। अधिकारियों के अनुसार अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विस्फोट कलियर मंसूरी की दुकान पर हुआ। मंसूरी ने भी विस्फोट में जान गंवा दी। स्थानीय लोगों का दावा है कि मंसूरी अवैध पटाखे का कारोबार करता था।
प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि चौरी पुलिस स्टेशन प्रभारी अजय कुमार सिंह और चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार एक भी मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी ने विस्फोट में घायलों की बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।