
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय जिले के मंसूरचक गांव में शनिवार की सुबह एक युवक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पाकर मंसूरचक पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। युवक के मौत को स्थानीय लोग रहस्यमय बता रहे हैं और प्रेमप्रसंग में हत्या की बात कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत युवक का प्रेम प्रसंग पड़ोस की एक लड़की से चल रहा था। इसी बीच युवक के घरवाले ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। युवक की शादी तय होने के बाद उसकी प्रेमिका के परिवार वाले युवक पर प्रेमिका से शादी के लिए दबाव बनाने लगे। मामले को लेकर विगत दिनों गांव में पंचायती भी की गई जिसमें युवक ने प्रेम प्रसंग की बात कबूल की और प्रेमिका से शादी के लिए हामी भी भरी। फिर अचानक शुक्रवार की शाम युवक ने गांव के कुछ लोगों को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करेगा और उसने जहर भी खा लिया है। शुक्रवार की देर रात युवक की तबियत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत कुछ देर बाद हो गई।
मामले में युवक के परिवार ने उसकी प्रेमिका के परिवार वाले पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत किया है कि शाम की नमाज के बाद उन लोगों ने जबर्दस्ती मेरे बेटे को पकड़ कर जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उनका कहना था कि वे लोग मेरे बेटे पर जबरन दबाव बना रहे थे कि उनकी बेटी से वो शादी करे। वहीं प्रेमिका के पिता ने भी युवक पर आरोप लगाया कि वह विगत दो वर्षों से शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर युवक की मौत से उसके परिवार वाले सदमे में हैं और परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है। जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य दुलारचंद सहनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनी देवी, मुखिया राजीव पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, स्थानीय सरपंच महेश शर्मा समेत अन्य लोग मृत युवक के परिजनों को ढाढस बंधाने पहुंचे थे