
बिहार ब्रेकिंग

छपरा जिले में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में शुक्रवार को न्यूज़ फैक्ट और एनयूजेआई के द्वारा ‘प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बिहार के लगभग सभी जिलों से पत्रकार ने भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान बिहार सरकार सूचना विभाग की पीआर एजेंसी के मुख्य मीडिया समन्वयक वरिष्ठ पत्रकार सह मीडिया स्ट्रैटजिस्ट आंनद कौशल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता को मजबूती से करने की आवश्यकता है। हमें मुख्य सामाजिक मुद्दे पर काम करना होगा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान वेब मीडिया को केंद्रित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रत्येक दिन लगभग 3.20 बिलियन वेब पेज क्लिक किया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अभी के समय में पत्रकारिता के आयाम भी बदले हैं और प्रिंट के बाद इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रॉनिक के बाद अब वेब मीडिया लोगों तक सबसे तेज खबरें पहुंचाने का काम कर रही है। अभी के समय में टेक्नोलॉजी के कारण खबरें तो तेज चलती हैं लेकिन उन खबरों में विश्वसनीयता की कमी है।
अभी के समय में पत्रकारों को विश्वसनीयता बढ़ाने की आवश्यकता है। एक बार अगर वेव मीडिया के पत्रकार अपनी विश्वसनीयता बना लें तो फिर दुनिया में वेब मीडिया का कोई तोड़ नहीं होगा। वहीं वर्कशॉप को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन के सिंह ने कहा कि आज के पत्रकार खबरें तो चलाते हैं लेकिन उनके अंदर जानकारी का घोर अभाव है। पत्रकारिता करने के लिए आपको पढ़ना चाहिए, आपके पास सही आंकड़े होने चाहिए। अगर आपके पास सही आंकड़े होंगे तो फिर आपको दुनिया सलाम करेंगी। पत्रकारिता का मतलब ये नहीं है कि दैनिक घटनाएं और राजनीतिक खबरें चलाई जाएं बल्कि पत्रकारिता का असली मतलब है कि हम सामाजिक समस्याओं को उजागर करें। हमें अपने आसपास के समस्याओं और उसके निराकरण की बातें करनी चाहिए।
पत्रकारिता का मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ पत्रकार कहलाएं बल्कि आप एक सलाहकार बनें। खबरों के माध्यम से समाज और सरकार को एक सूत्र में बांधने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में जरूरी नहीं है कि जो लोग देखना चाहें हम वह खबर चलाएं बल्कि वो खबरें चलानी चाहिए जो सामाजिक सरोकार से जुड़ी हों जिससे समाज को फायदा हो। वर्कशॉप के दौरान वेब पोर्टल के लिए एक एसोसिएशन ‘वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ का आधिकारिक रूप से गठन किया गया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा भी किया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पत्रकार प्रतिबिंब अभिनव को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के पूर्व सारण आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सह ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सह स्ट्रैटजिस्ट आनंद कौशल, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप, देव कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान बिहार पत्रिका के मधूप मणि ‘पिकू’, बिहार ब्रेकिंग और देश प्रदेश मीडिया के मंजेश कुमार, वायस ऑफ बिहार के कुमार आदित्य, वन न्यूज़ लाईव, न्यूज़ लाईव डॉट नेट के राम बालक राय, छपरा टूडे के कबीर अहमद, दैनिक खोज खबर लाईव के मनोकामना सिंह, संजीवनी समाचार के गणपत आर्यन, न्यूज़ फैक्ट के चंदन कुमार, संजय पांडेय, रंजन श्रीवास्तव, के.के.सिंह सेंगर, पंकज कुमार, राकेश कुमार सिंह, ठाकुर संग्राम सिंह, सुमित कुमार, अभिषेक अरुण, प्रणव राज, प्रभात किरण हिमांशु, बीरेन्द्र कुमार यादव, एन.के नवल, डी एस तोमर, मनोरंजन पाठक सहित सौ की तादाद में पत्रकार शामिल रहे।