
न्यूयार्क। इंद्रा नूयी ने अपने राजनीति में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि वह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाने वाली पेप्सीको में लंबी पारी के बाद अब अपने परिवार पर ध्यान देगी। पेप्सीको ने कल घोषणा की कि निदेशक मंडल ने आम सहमति से 54 साल के रैमन लैगुराता को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चुना है जो भारतीय मूल की नूयी का स्थान लेंगे। 62 साल की नूयी 24 साल कंपनी में काम करने के बाद तीन अक्तूबर को पद से हटेंगी। वह 2019 की शुरूआत तक बतौर चेयरमैन कंपनी से जुड़ी रहेंगी।फोर्ब्स पत्रिका से बातचीत में नूयी ने कहा कि उन्हें अभी नहीं पता कि वह आगे क्या करना चाहती हैं लेकिन वह अब नौकरी नहीं करेंगी। चेन्नई में जन्मीं पेप्सीको की प्रमुख ने यह भी कहा, ‘‘मैं राजनीति में अच्छी नहीं हूं…मैं केवल एक अच्छी कार्यकर्ता हूं।
