
बिहार ब्रेकिंग

कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर सीबीआई के पहुंचने के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरना पर बैठ गई हैं। धरना पर ममता बनर्जी के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के साथ साथ पुलिस के अन्य आलाधिकारी और टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता भी बैठे हैं। विदित हो कि सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर शारदा घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पहंची थी जहां उसका सामना कोलकाता पुलिस से हो गया और फिर कोलकाता पुलिस ने सीबीआई की टीम को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम की गिरफ्तारी के तुरंत बाद कमिश्नर के घर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पहुंची और करीब 1 घंटे बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात की और फिर राजभवन से कुछ ही दूर मेट्रो स्टेशन पर धरना पर बैठ गई।
ममता बनर्जी ने इस मामले में मोदी शाह को जिम्मेदार बताया साथ ही उन्होंने एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीबीआई मोदी शाह और डोभाल के इशारे पर काम करती है। उधर ममता बनर्जी के धरने पर बैठते ही सीबीआई के गिरफ्तार अधिकारियों को पुलिस ने रिहा कर दिया।