
बिहार ब्रेकिंग

पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस के जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार को न नीतीश कुमार ने रोजगार दिया न ही नरेंद्र मोदी ने। जबकि बिहारियों में कोई कमी नहीं है। बिहार पहले शिक्षा का सेंटर था लेकिन अब बेरोजगारी का सेंटर हो गया है। राहुल ने बिहार के युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आई तो पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे। पटना विश्वविद्यालय की हालत अब और बुरी हो गई लेकिन मोदी जी ने कुछ नहीं किया। इसी के साथ राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत की गरीब जनता को मिनिमम इनकम की गारंटी देंगे। हम जो कहते हैं वह करते हैं। गरीब जनता के अकाउंट में सीधे पैसा जाएगा। उन्होंने तीन राज्यों में किसानों से कर्जमाफी के वादे पर कहा कि हमनें वादा किया और दस दिनों के अंदर किसानों का कर्जमाफ किया। लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ देश को ठगने का काम किया है। वहीं मंच से तेजस्वी यादव ने भी लालू यादव के मामले पर बोलते हुए मोदी पर निशाना साधा और कहा कि लालू यादव ने पूरा जीवन गरीबों शोषितों और पिछड़ों की सेवा के लिए लगा दिया। आप चाहे जितना सीबीआई ईडी लगा दें लेकिन शेर हैं लालू यादव वे डरने वाले नहीं हैं।
लालू यादव को जनता के दिलों से कोई नहीं निकाल सकता। झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं पीएम मोदी और आरएसएस उस फैक्ट्री की रिटेलर है।साथ ही तेजस्वी ने राहुल गांधी में प्रधानमंत्री होने के योग्य बताया। राहुल गांधी के साथ मंच पर मीरा कुमार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव समेत अन्य विपक्ष के नेता मौजूद थे।