
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास सीमांचल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 6 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर मौजूद हैं और रेलवे के साथ समन्वय कर राहत कार्य का अनुश्रवण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है।
