
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बाढ़ थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में पुलिस को हथियारबंद लोगों के जमावड़े की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल एएसपी लीपी सिंह के नेतृत्व में छापामारी हुई। पुलिस टीम ने सलारपुर गांव में चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की और इस करवाई के दौरान पुलिस ने एक थ्री नॉट थ्री .303 बोर की सरकारी पुलिस राइफल, दो देसी कट्टा और 47 गोलियां बरामद किया। बरामद गोलियों में थ्री नॉट थ्री राइफल की गोलियां, इंसास और एके-47 राईफलों की गोलियां भी शामिल है। वहीं सरकारी रायफल की बरामदगी से पुलिस आश्चर्यचकित है और इसके सोर्स की तलाश कर रही है। साथ ही बड़े मात्रा में इंसास और AK47 की गोलियों की बरामदगी भी किसी बड़े आपराधिक योजना की तरफ ईशारा कर रहा है जिसे पुलिस ने तत्काल दबोच कर वारदात से पहले ही विफल करने में सफलता पाई है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान थ्री नॉट थ्री .303 बोर की दस गोलियां, थ्री फिफ्टीन .315 बोर की 17 गोलियां, 5.56 इंसास राइफल की दो गोलियां, एके 47 राइफल की 18 गोलियां बरामद हुई हैं।इसके अलावा राइफल साफ करने की चिंदी, बिन्डोलिया भी बरामद हुआ है।करीब चार घंटे तक यह अभियान चला।
पुलिस टीम को करीब दस किमी तक पैदल चलना पड़ा
छापामारी अभियान में बाढ़ थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह की टीम और गोरखा जवान भी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में धनंजय सिंह और मृत्युंजय सिंह शामिल है।