
बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से सीबीआई जेल में पूछताछ कर सकती है। ऐसी खबर सामने आ रही है कि इससे पहले सीबीआई ने मामले से जुड़े रहस्यों को बेपरदा करने के लिए ब्रजेश के परिजनों और करीबियों से पूछताछ की है। साथ हीं सीबीआई ब्रजेश की राजदार रही मधु के परिजनों से भी पूछताछ कर सकती है।इसके पहले सीबीआइ ने सोमवार को एक बार फिर बालिका गृह परिसर की जांच की। इसके बाद अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस बार टीम ने ब्रजेश ठाकुर के आवासीय परिसर में रहनेवाले किरायेदारों से भी कई बिंदुओं पर जानकारी ली। बंद कमरे में करीब 15 मिनट तक बातचीत की। दो पड़ोसियों से भी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी हासिल की।सूत्र बताते हैं कि इस दौरान सीबीआइ को कई अहम जानकारियां मिली हैं। घटना में कइ बड़े लोगों की संलिप्ततता तथा विभागीय लापरवाही व मिलीभगत के नए राज खुलते दिख रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सीबीआइ की जांच को दिशा मिल चुकी है।
