
बिहार ब्रेकिंग

चारा घोटाला मे सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव को एक और झटका दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी हेमा यादव के अवैध संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आयकर ने लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्री हेमा यादव तीनों के सगुना मोड़ स्थित एक भूखंड और फुलवारीशरीफ़ के निकट धनौत में दो भूखंड जब्त करने का आदेश दिया है।