
समस्तीपुर:- बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े राजद नेता को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के कल्याणपुर थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब राजद नेता और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय अपने घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे. सुबह-सुबह बाइक पर सवार अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे और पलक झपकते ही गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए राजद नेता को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग आक्रोशित हो उठे. राजद नेता को गोली मारने से नाराज लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा हाईवे को जाम कर दिया है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है.
