
पटना: आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉनफ्रेंस हुई। पीसी का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने किया। इस दौरान मुख्य आयुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार को निर्देश दिया कि 3 साल से अधिक एक ही जगह पर काम कर रहें अधिकारियों का तबादला किय़ा जाए।

मुख्य आयुक्त ने किया निष्पक्ष चुनाव का दावा
होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य आयुक्त ने दावा किया है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा। इवीएम मामले पर आयुक्त ने राज्य के सभी इवीएम को सहीं बताया और सभी बूथों पर वीवीपैट की सुविधा देने की बात कहीं है साथ ही राजद द्वारा इवीएम पर उठाए गए सवाल को उन्होंने नाकार दिया। वहीं जदयू के चुनाव चिन्ह मामले में विचार करने की बात कहीं। आयुक्त ने राजनीतिक दलों की मांग पर आयोग ने पर्ची के साइज को बढ़ाने के साथ 14 अन्य विकल्पों की जानकारी दी। मतदाता सूची में गड़बड़ी दूर करने और छुटे मतदाताओं का नाम जोड़ने के मामलें में आयुक्त ने कहा इसकी प्रक्रिया चल रहीं है।