
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव आज दोपहर को ट्विटर पर चौपाल लगा लोगों के सवालों का जवाब देंगे। गुरुवार को दोपहर 12 बजे तेजस्वी चौपाल कार्यक्रम में लोगों के सवालों का सीधा जवाब देंगे। ट्विटर पर चौपाल की जानकारी खुद तेजस्वी ने ट्वीट कर दी साथ ही ट्विटर इंडिया ने भी तेजस्वी के चौपाल की जानकारी दी। तेजस्वी से चौपाल के दौरान #TejashwiKiChaupal पर सवाल किया जा सकता है। तेजस्वी में ट्विटर पर चौपाल की जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘आप सभी से 17 जनवरी को दिन के 12 बजे से ट्विटर पर सीधी वार्ता और प्रश्नों का जवाब देने के लिए उत्साहित हूं। सबसे संवाद हो, कुछ ऐसा आगाज हो, सबकी बात सबकी आवाज हो।’