
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय शहर स्थित गांधी स्टेडियम में मंगलवार को कानू विकास संघ के बैनर तले कानू कंसार अधिकार महासभा का आयोजन किया गया। महासभा के दौरान कानू समुदाय को उचित सहयोग उर उनके अधिकारों को सरकार के द्वारा देने और दिलवाने की बातें की गई। महासभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कानू समाज के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। महासभा के दौरान श्री राय ने एक तीर से दो निशाना साधते हुए बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा कि ‘तेजस्वी यादव आपने उस कन्हैया जिसके ऊपर देश विरोधी नारे लगाने और लगाने के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है और उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दिया गया है के साथ एकबार किशनगंज में तो आपने मंच साझा कर लिया है लेकिन क्या आप आगे भी करना चाहेंगे या नहीं? आप कन्हैया के साथ खड़े होना चाहेंगे या नहीं? साथ ही उन्होंने कन्हैया पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेगूसराय में इस बार लोकसभा चुनाव में ये ऐसे प्रत्याशी होंगे जिन्हें अब तक का सबसे वोट मिलने वाला है। बेगूसराय के लोग देश विरोधी नारे लगाने वाले को कतई माफ नहीं करेंगे। कानू कंसार अधिकार महासभा के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, कृष्ण सिंह, कानू विकास संघ अध्यक्ष गुडाकेश समेत अन्य लोग मौजूद थे।