
दरभंगाः डीएमसीएच में एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों की पिछले 6 दिनों से चली आ रही हड़ताल आखिरकार रविवार समाप्त हो गई। छात्रों की मांग के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ा और छात्रों की मांगें माननी पड़ी। दरअसल पिछले 6 दिनों से छात्र परीक्षा सेंटर दरभंगा में करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय फैसला लिया कि अब परीक्षा दरभंगा में ही होगी। परीक्षा का केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बनाया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने शनिवार को देर शाम अधिसूचना जारी की। जिसमें 15 जनवरी को होने वाली सर्जरी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और एमबीबीएस की थर्ड प्रोफेशनल की परीक्षा 4 फरवरी होने की बात कही गई थी । अधिसूचना जारी होते हैं आंदोलनकारी छात्रों के बीच खुशी का माहौल छा गया। जिसके बाद आज 10 बजे से सभी विभाग के ताला खुल गया और डीएमसीएच में फिर से चिकित्सा व्यवस्था बहाल हो गया। दरअसल छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में तालाबंदी कर दिया था। जिससे आम लोगों को काफी तकलीप हुई थी।
