
बिहार ब्रेकिंग

कांग्रेस के द्वारा राफेल सौदे पर सरकार को लगातार घेरते हुए बयान के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया। ओड़िसा के बारिपदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक देश के रक्षा बलों को मजबूत करने के बजाय केवल कमजोर करने की कोशिश की गई। अब असलियत के खुलासे से कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ़ होती है इसी कारण वे लोग देश के विकास के लिए प्रयासरत सरकार और चौकीदार को हटाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए क्रिस्चियन मिशेल के एक पत्र से यह खुलासा हुआ है कि कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों से उसके करीबी संबंध थे। मिशेल को हाल ही में दुबई से भारत लाया गया है। पीएम मोदी ने दावा किया कि बिचौलिया प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में फाइलों की स्थिति से और यहां तक कि ‘रक्षा पर कैबिनेट समिति’ की चर्चाओं के ब्यौरे से अवगत था। मिशेल को फाइलों की हर गतिविधि के बारे में जानकारी थी। प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘शायद, बिचौलिये के पास (तत्कालीन) प्रधानमंत्री से ज्यादा सूचना थी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सशस्त्र बलों के प्रति अन्याय किया है उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कानून किसी को बच निकलने नहीं देगा।