अररियाः एक बार फिर बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। अररिया में चोरी के आरोप में भीड़ ने एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला। बुजुर्ग भीड़ के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ के रुप में जुटे शैतानों ने एक न सुनी और बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी बनाया और बेशर्म भीड़ ठहाके लगाकर हंसती रही। यह वीडियो अब वायरल हो गया है। घटना अररिया जिले के रानीकट्टा गांव में 30 दिसंबर को हुई थी।
तनाव के बाद कई थानों की पुलिस गांव में कर रही कैंप
घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुई कई थानों की पुलिस को वहां पर तैनात कर दिया गया है। अररिया एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। वैसे मृतक काबुल मियां का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है । लेकिन इस तरह भीड़ के द्वारा हत्या किया जाना जांच का विषय है।
साजिश के तहत हत्या
वायरल वीडियो में मो. काबुल ग्रामीणों से अपने जान की भीख मांग रहे हैं, वीडियो में कह रहे हैं कि मुझे कोई चीज की कमी नहीं है। मैं क्यों चोरी करूंगा। मुझे शराब पीलाकर यहां लाया गया है। मेरा जान छोड दो इसके बदले में मैं तुम्हें जमीन दूंगा। वह यह भी कह रहा था कि मैं पांच साल मुखिया रहा। जिसमें तुम पंचायत सचिव थे। लेकिन किसी ने एक ना सुनी और उनकी जान ले ली। वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों का कहना है कि मो. काबुल कुख्यात अपराधी था। लेकिन वह गाय नहीं चूरा सकता है। हां यदि कोई बड़ी घटना होती तो माना जा सकता था। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मो. काबुल को साजिश के तहत हत्या की गयी है।