
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बाढ़ थानांतर्गत ढेलवा गोसाईं स्थित जनता नर्सिंग होम में उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब कुछ लोग अचानक अस्पताल में तोड़ फोड़ करने लगे। अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू होते ही डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाने लगे। मामले में कुछ लोगों ने बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी की अपहरण कर हत्या कर दी गई। साथ ही अस्पताल में काम कर रही एक नर्स को भी अगवा किया गया है। हिलसा पुलिस को एक लावारिस शव मिलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मी के बारे में अस्पताल में पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दिया गया और उधर उसका शव बरामद हुआ है। तोड़फोड़ की घटना से डरे सहमे मरीज अपने अपने परिजनों के साथ इधर उधर बैठे हुए हैं वहीं कुछ मरीज जिनका आपरेशन हुआ है डॉक्टर का इंतज़ार कर रहे हैं। घटना की सूचना पर बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।