
DJLA¸FS´F¼S ´Fi£FÔO ÀF·FF¦FFS ¸FZÔ ´FÔÀFÀF IYe ¶F`NXIY ¸FZÔ CX´FdÀ±F°F ¶FeOeAFZ, ´Fi¸F¼£F ½F A³¹F ªF³F´Fid°Fd³Fd²F
बिहार डेस्कः बांका के प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक पंसस एवं स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक के बीच हुई हाथापाई की भेंट चढ़ गई। जिससे सभागार में घंटों अफरातफरी मची रही। घटना की सूचना पर पुलिस भी गई। लेकिन बीडीओ सरस्वती कुमारी एवं मुखिया एवं अन्य पंसस सदस्यों के पहल के बाद मामला शांत हुआ।बैठक शुरू होने के साथ ही भीखनपुर पंचायत के मुखिया मृत्युंजय शर्मा, सुर्यदेव ¨सह तथा पंसस रंधीर राय ने स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक विभूति कुमार से सभी पंचायतों में हो रहे शौचालय निर्माण की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर समन्वयक ने उक्त सूची बीडीओ से मांगने की बात कहीं। जिस पर पंसस रंधीर राय सहित अन्य ने अपने अधिकारों का हनन होते देख भड़क गए। गुस्से में आकर रंधीर ने प्रखंड समन्वयक के पास जाकर हाथापाई करने लगे। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ, प्रमुख मंजू देवी, उप प्रमुख सुजाता वैद्य एवं मुखिया ने मामले को शांत कराया।
