
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे बड़े शराब कारोबार का भंडाफोड़ करने में एएसपी योगेंद्र कुमार को सफलता मिली है। एएसपी को झंझारपुर में शराब कारोबार की गुप्त लोगों द्धारा सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एएसपी ने शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए तीन थानों के अधिकारीयों व पुलिस कर्मियों की एक टीम बना कर कारोबारियों को पकड़ने की जिम्मेबारी सौपी। जिसके बाद
टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक सफेदपोश कारोबारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही 1055 लीटर विदेशी शराब, एक इनोवा गाड़ी, दो मोटर सायकल, पांच1 मोबाइल,एक डायरी,70 हजार नगद राशि पुलिस ने जप्त की है। उक्त जानकारी एएसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार की देर शाम अपने कक्ष में पीसी के दौरान दी। एएसपी ने कहा कि झंझारपुर एनएच 57 किनारे कमला बलान नदी पुल के समीप अवस्थित भवानी कंस्ट्रक्शन का मालिक शराब के धधे से कम समय मे अपना एम्पायर खड़ा किया है। वह दिल्ली से शराब की खेप मंगवाकर झंझारपुर इलाके में रिटेल का काम करता था।

धराये लोगो मे भवानी कंस्ट्रक्शन का मालिक महरैल निवासी संजय झा, उसका मुंशी महरैल गांव का अरुण झा, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टीटोल निवासी राधेश्याम मिश्रा, रैयाम निवासी गोपाल झा, एवम मेहथ गांव निवासी सुनील झा शामिल है। जप्त इनोवा गाड़ी दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है। जबकि बाइक में एक बिहार और दूसरा झारखंड के रजिस्ट्रेशन का हैं। एएसपी ने कहा कि राधेश्याम, गोपाल और सुनील दिल्ली एनसीआर में रहकर कनेक्शन करता है। जबकि मुंशी अरुण और मालिक संजय झंझारपुर क्षेत्र में कमांड सम्हालता है।पुलिस बरामद डायरी को जहां खगालने में लगी है वहीं सभी को जेल भेज दिया।