
मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड मामले से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट को सीबीआई ने इस मामले से जुड़ी बेहद अहम जानकारी दी है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड मामले में बुधवार को ब्ठप् ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आरोप पत्र तैयार है और जल्द ही दायर किया जायेगा. इसके साथ ही सीबीआई ने बताया कि इस मामले में 21 आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. ज्ञात हो कि इस कांड के आरोपियों के खिलाफ शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है. अब इस मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी जा सकती है. इसके लिए कभी भी विशेष पॉक्सो कोर्ट में अर्जी भी डाली जा सकती है. सिकंदरपुर श्मशान घाट से बरामद कंकाल की सीएफएसएल जांच की रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों की हत्या को लेकर और सुराग व साक्ष्य जुटा रही है. 18 दिसंबर से विशेष पॉक्सो कोर्ट मुजफ्फरपुर में इसकी नियमित सुनवाई है.
