बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर है। दरअसल पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी के पिता और पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की है. वहीं, आरोपी की मां पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में पुलिस ने अभी तक 22 संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों को खंगाला है. वहीं, पुलिस इस हत्याकांड में दो को कथित शूटर बता रही है. पहला गोविंद, दूसरा सुजीत. वहीं, पुलिस ने सुजीत के पिता और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना कांड संख्या 696/18 में कोर्ट से निर्गत वारंट के आलोक में नगर थाना पुलिस ने मिठनपुरा इलाके स्थित सुजीत कुमार के किराये के मकान में छापेमारी की. जिसमें सुजीत फरार मिला. वहीं, उसके बेड रूम से 48 बोतल शराब बरामद हुई है.
