
बिहार ब्रेकिंगः पटना एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ की टीम ने झारखंड के कोडरमा से हार्डकोर नक्सली रविन्द्र उर्फ डाॅक्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पर खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला करने का आरोप है।जहानाबाद जिला के परसबीघा थाना के कजियाना डिहुरी गांव निवासी रविंद्र यादव ने तीन नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर सिरदला थाना क्षेत्र के ठेकाही मोड़ के समीप निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर हमला किया था।

बाद में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर इसे नामजद अभियुक्त बनाया था। घटना के लगभग दो साल बाद हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तार हुई है। खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंस्ट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो आदि वाहनों को फूंक दिया गया था। सांथ ही निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर व ठेकेदार के साथ मारपीट भी की गई थी।