
बिहार ब्रेकिंगः बेखौफ अपराधियों ने बिहार के कटिहार में दो बैंककर्मी को गोली मारकर उससे 2 लाख रूपये लूट लिए। गोली लगने से एक बैंककर्मी की मौत हो गयी। जबकि दूसरे बैंककर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो बैंककर्मी बंधन बैंक के बताये जा रहे हैं। कानून के डर से बेपरवाह बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं। घटना कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के कुर्सेला के अमीन चैक की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच मच गई. फिलवक्त पुलिस मामला कर लुटेरों की तलाश में जुट गयी है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है
