
बिहार ब्रेकिंग
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज हंगामेदार रहा। पहले से हीं यह अंदेशा जताया जा रहा था कि विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। राजद ने सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव भी लाया। कार्यस्थगन प्रस्ताव को लेकर राजद ने पहले से यह साफ किया था कि अगर कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली तो सदन नहीं चलने देंगे। सत्र के दूसरे दिन जब विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बावजूद विपक्ष के विधायक हंगामा करते रहे तो विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने नियमावली के अनुकूल अपनी बात रखने का आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह विपक्ष से किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और स्थगित हो गई। बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने सरकार को घेरने की तैयारी पहले से कर रखी हे। सृजन घोटाला, बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति और ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष की तैयारी सरकार पर हमले की है
