
बिहार ब्रेकिंग

अयोध्या मंदिर विवाद और हाल में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के अयोध्या चलो मामले पर देश के लगभग सभी नेताओं ने सहमति या असहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी तो फिर अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले जाप संस्थापक सह सांसद पप्पू यादव भला पीछे कैसे रहते। उन्होंने भी ट्विटर के माध्यम से ने विश्व हिंदू परिषद पर अपनी भड़ास निकाली।
पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘यह विश्व हिंदू परिषद को हिंदुओं का ठेका कब मिला? यह स्वयंभू ठेकेदार कब बन गयी? युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे से गुमराह कर दंगाई बनाना इसका मुख्य धंधा है। जिन युवाओ को अयोध्या बुलाया है, उसमे गिरिराज, सीएम योगी, तोगड़िया, सिंघल, शाह साहब, मोदीजी के कितने बेटे-भतीजे गए हैं।