
बिहार ब्रेकिंगः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव का बंगला छिन सकता है। सरकार इन दोनों के बंगले को खाली कराने की तैयारी कर रही है। तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर तो विवाद भी चल रहा है और यह विवाद इतना गहराया है कि मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। बात सिर्फ विवाद की नहीं है बल्कि बंगले पर राजनीति भी खूब हुई है। इस बीच बंगले को लेकर बवाल और बढ़ गया है क्योंकि तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले को लेकर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी का बड़ा बयान सामने आया है।

महेश्वर हजारी ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव का 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला खाली कराने के लिए विभाग ने पटना के जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है। भवन निर्माण मंत्री ने कहा है कि सरकारी संपत्ति पर किसी व्यक्ति का अधिकार नहीं होता और तेजस्वी यादव को बंगला खुद खाली कर देना चाहिए। अगर तेजस्वी बंगला खाली नहीं करते है तो विभाग उसे जबरन खाली कराएगा।