
बिहार ब्रेकिंगः पुलिस के लिए लगातार सरदर्द बने अपराधियों ने इस बार बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है। जिले में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी है। कानून के डर से बेपरवाह और बेखौफ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के बरूराज इलाके में स्थित एक अंडा फैक्ट्री में ड्यूटी करने वाले दो गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी।इस घटना में पुलिस ने मौका ए वारदात से गोली के खाली खोखे बरामद किए. मृतक दोनों गार्ड बरूराज इलाके की अण्डा फैक्ट्री में ड्यूटी करते थे .बताया जा रहा है कि गुरूवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने सो रहे दो गार्ड को गोली मार मौत की नींद सूला दिया.

डबल मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस दोहरे हत्याकांड को क्यांे और किसने अंजाम दिया है पुलिस इस रहस्य से जल्द हीं पर्दा उठा देगी और हत्यारों को तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बहरहाल इस घटना से एकबार फिर यह साफ हुआ है कि सुशासन वाले बिहार में अपराधी किस कदर बेलगाम हो चुके हैं और लगातार बिहार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के दावों पर अगर यकीन कर भी लें तो यह सवाल खड़ा हो जाता है कि आखिर बिहार में अपराध पर अंकुश लगेगा कि नहीं और लगेगा तो कब?