
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई

जमुई:-शुक्रवार की अहले सुबह चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बटवार नावाडीह गांव के समीप अचानक मछली लदी पिकअप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में ग्रामीणों ने वाहन पर लदी 15 क्यूंटल मछली को सरेआम लूट लिया।मछली की कीमत लगभग 3 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।इतना ही नहीं ग्रामीणों ने मछलियों के साथ-साथ पिकअप वाहन के टायर,जर्क सहित कई अन्य सामान लूट कर चंपत हो गए।उसके बाद चालक अर्जुन साहनी के पर्स से ग्रामीणों ने 10 हज़ार रुपये भी ले उड़े।जबकि ये सारी घटना को स्थानिए पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।
–
ग्रामीणों के साथ पुलिस भी ले गई मछलियाँ
वाहन चालक अर्जुन साहनी ने बताया कि मछली कोलकाता से बिहारशरीफ ले जाया जा रहा था तभी अचानक वाहन के दाहिना चक्का का एक्सएल टूट गया जिससे वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।आगे चालक ने बताया कि वाहन दुर्घटना सड़क किनारे दुर्घटना होते ही दर्जनों ग्रामीण पहुँचे और बेरहम ग्रामीणों ने मदद करने के बजाए वाहन में रखे मछलियाँ लूटने लगे।कुछ ही देर के बाद स्थानिए पुलिस भी मौकाए वारदात पर पहुँचे तो चालक को लगा कि अब मुझे मदद मिलेगी लेकिन ग्रामीणों के साथ पुलिस भी दो बोरा मछली ले कर चलते बने।उसके बाद चालक ने बताया कि पुलिसu खड़ी होकर तमाशा देखते रही और ग्रामीण मछलियों सहित वाहन के सामान लूटते रहे।
रक्षक ही बना भक्षक
हालांकि पुलिस चाहती तो वाहन से मछलियाँ लूटना तो दूर ग्रामीण वाहन के नज़दीक भी नहीं आ पाते।लेकिन जब पुलिस ही लूटेरों को संरक्षण देती हो तो लूटेरा का मनोबल बढेगा ही।जब रक्षक ही भक्षक का रौल निभाना शुरू कर दे तो समाज में लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा।किस पर लोग भरोसा करेंगे।बरहलहाल ये सारी घटना में पुलिस की भूमिका अहम मानी जा रही है।