
बिहार ब्रेकिंगः बिहार और यूपी के लोगो को कथित रूप से दिल्ली में अराजकता के जिम्मेवार ठहराने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ गयी है। उनपर यह आरोप है कि उन्होंने बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और राष्ट्रीय राजधानी में अराजकता के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोगों को जिम्मेवार ठहराया।

उनके खिलाफ एक अदालत ने बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने वकील सुधीर कुमार ओझा की शिकायत के आधार पर बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के प्रभारी को बिधूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा. अपनी शिकायत में ओझा ने आरोप लगाया है कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले बिधूड़ी ने राष्ट्रीय राजधानी में अराजकता के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोगों पर दोष मढ़ा है. बिधूड़ी का बयान अक्टूबर के अंत में सोशल मीडिया पर आया था. ओझा ने कहा है कि सांसद के बयान से बिहार के निवासी के होने के नाते वह खुद को आहत महसूस कर रहे हैं.