
बिहार ब्रेकिंगः बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है इसकी वानगी इस बार गया के डेल्हा में देखने को मिली है। बेखौफ अपराधियों ने एसएसबी जवान के घर में घुसकर उनकी पत्नी से दुव्र्यव्यवहार किया एवं विरोध करने पर उनकी पत्नी के साथ मारपीट की।डेल्हा थाना क्षेत्र में उपडाकघर, खरखुरा के पास स्थित कृष्णा प्रसाद के मकान पर मंगलवार की रात कुछ अपराधियों ने पथराव किया और घर में घुस कर एसएसबी के जवान अमर ज्योति की पत्नी एम दयाल के साथ दुर्व्यवहार किया.

अपराधियों ने गहनों भी छिन लिया. इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उनके परिजनों पर भी हमला कर दिया.इससे वहां मौजूद धर्मेंद्र कुमार, रवि प्रकाश सिन्हा, हनी सिंह, रंजन कुमार व अंकित कुमार को चोटें लगी. हालांकि, घर में पुरुषों की अधिक संख्या देख हमलावर छीना-झपटी करते हुए वहां से भाग निकले. घटना के विरोध में मुहल्लेवासियों ने रात में ही डेल्हा थाने पहुंच कर हमलावरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी.