
बिहार डेस्कः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। मानसूत्र सत्र हंगामेदार हो सकता है क्योंकि विपक्ष कानून व्यवस्था, शराबबंदी कानन में संशोधन सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। मानसून सत्र को लेकर सर्वदलदीय बैठक बुलायी गयी है। मानसून सत्र से पहले बिहार की राजनीति गरमा गयी है। मीडिया रिपोर्टस के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक मानसून सत्र को लेकर विपक्ष का रूख आक्रामक है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि सदन चलाने की जिम्मेवारी सत्ता पक्ष की है। हम अपनी बात को पुरजोर तरीके से सदन में उठायेंगे।
