
बिहार ब्रेकिंगः सियासत भी बड़ी अजीब होती है। खासकर बिहार की सियासत तो और भी ज्यादा। राजनीति का तापमान हमेशा चढ़ा होता है और फिर किसी न किसी मसले पर बिहार की सियासत सुलग उठती है। बिहार में नया सियासी बवाल खड़ा हुआ है सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से। सीएम के पड़ोसी और उनके राजनीतिक प्रतिद्धंदी राजद नेता तेजस्वी यादव ने कैमरे को लेकर उनपर निशाना साधा है।

‘पड़ोसी की गोपनियता हो सकती है भंग’
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर गोपनीयता भंग होने की बात कहते हुए ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, इससे पड़ोसी की गोपनीयता भंग हो सकती है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा रही है. मुख्यमंत्री आवास पर हर समय उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहती है. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास पर के ऊपर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे पड़ोसी की गोपनीयता भंग हो सकती है.