
बिहार डेस्क-दिव्यांशु-पू चंपारण

सुगौली: पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को चोरी की बाइक के सन्देह पर एनएच 28 के समीप यूनियन बैंक के पास से गिरफ्तार किया है. तीनों को थाने लाकर पूछताछ में पुलिस को अंदेसा है कि बाइक चोरी सहित अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाने में कई लोगों की शिकायत पर बाइक चोरी के मुकदमे दर्ज किए हुए है. शनिवार को पुलिस यूनियन बैंक के पास छठ पर्व के मध्यनजर दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पान दुकान के पास खड़े होकर तीन युवक अपाची बाइक से पान खा रहे थे. अपाची बाइक पर तीन युवक चेकिंग होते देख वापस मुड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे. शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. पूछताछ में पता किया जा रहा है कि बाइक चोरी का है या नही. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि ऐसा अंदेशा है कि चोर पहले मौके की रेकी करने के बाद ही बाइक को चुराते है. आरोपी उसी गाड़ी को चुराते थे जिनके लॉक पुराने हो चुके होते है. सन्देह के आधार पर गिरफ्तार युवको की पहचान थाना क्षेत्र के धनही निवासी रूदल सहनी के पुत्र नितेश कुमार, उपेंद्र पाण्डे का पुत्र विशाल कुमार और अशोक सहनी का पुत्र दीपक कुमार के रूप मे हुई है.युवको ने बताया कि वो उक्त बाइक को सुगौली नगर के राजन कुमार से खरीदा गया है. श्री कुमार ने कहा कि आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.