
बिहार डेस्कः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात पत्रकार और प्रखर वक्ता कल्पेश याग्निक के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।
अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्पेश याग्निक अपनी पैनी लेखनी के लिए देश भर में जाने जाते रहे हैं। समाज के कई संवेदनशील मुद्दों पर उनकी बेवाक और निष्पक्ष लेखनी अब देखने और पढ़ने को नहीं मिलेगी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ज्ञातव्य है कि कल्पेश याग्निक की इंदौर में कल रात हृदय गति रूकने से मौत हो गयी थी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायिं एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
