
बिहार डेस्कः इंडिया में जुगाड़ की तकनीक फेमस है। हमने ऐसे ऐसे जुगाड़ किये हैं कि कई बार दूसरे देश हैरान हो जाते हैं। अब इन भाई साहब को हीं देख लिजिए क्या उपयोग ढूंढ निकाला है भाई साहब ने स्कैनर मशीन का। स्कैनर मशीन सुरक्षा के लिए लगाई जाती है लेकिन देखिए क्या काम लिया जा रहा है इस मशीन से। भाई साहब मशीन में सर डालकर नींद ले रहे हैं। तस्वीर बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन की है। स्कैनर की पहरेदारी करने वाले पुलिसकर्मी भी नदारद हैं इसलिए एक जुगाड़ु बिहारी ने स्कैनर मशीन को अपने जुगाड़ का शिकार बना डाला है। इट्स हैप्पन वनली इन बिहार’ ऐसे हीं नहीं कहा जाता क्योंकि ऐसा तो सिर्फ बिहार में हीं संभव है जहां सुरक्षा के लिए लगायी गयी एक मशीन का ऐसा इस्तेमाल हो। यह मशीन किशनगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास लगी है और बताया जा रहा है कि तकरीब 2 वर्षों से खराब है।
