
बिहार ब्रेकिंगः सांसद सह जाप संरक्षक पप्पू यादव आज तेजस्वी यादव पर हमलावर थे। पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी संविधान को तवज्जो नहीं दी वही आज कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है। जिनके मंचो पर बड़े बड़े अपराधी और माफिया नजर आते हैं जिन्होंने कानून को ताक पर रखकर बहुत कुछ लूट लिया वे कहते हैं कि संविधान खतरे में है। आरक्षण को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल और 17 साल सत्ता में रहने के बाद भी जिन दलों ने मंडल कमीशन को लागू नहीं किया वे आज समाज के पिछड़े-अति पिछड़े वर्गों को दिगभ्रमित क्यों करते हैं।

देश के प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता, बीजेपी अध्यक्ष भी कहते हैं कि कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। वोट की राजनीति के लिए आरक्षण का सहारा लेकर उन्माद पैदा करने की कोशिश होती है। नीतीश कुमार, लालू यादव, सुशील मोदी, रामविलास पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा इन नेताओं ने बिहार के 11 करोड़ लोगों को ठगा है और आज भी आरक्षण के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। बिहार में ऐसी राजनीति कब तक होगी? पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया जानती है कि हिन्दुस्तान में आरक्षण को कोई चुनौती नहीं दे सकता।पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी आपके हाथ से नालंदा छूट चुका है आप प्रशांत किशोर को नालंदा को सीएम बना दिजिए। घटनाओं से नालंदा भी अछूता नहीं है। बिहार में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है।बेगूसराय की एक घटना का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बंदूक की नोक पर दुष्कर्म की घटना से बिहार शर्मसार हो रहा है इसके खिलाफ जाप 5 नवंबर को प्रतिकार मार्च करेगी।